NEWS : भारत में यदि विशाल और भव्य मंदिर होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है लेकिन यदि भारत से बाहर विदेश में कोई ऐसा मंदिर बने जो कि भारतीय धर्म ग्रंथों की प्राचीनता को दर्शाए तो वाकई बहुत बड़ी बात है। आपको यह जानकर हैरानी भारत से बाहर अमेरिका में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर बनाया गया है जो कि 185 एकड़ में फैला हुआ है। अमेरिका के न्यू जर्सी में बनाया गया मंदिर भगवान स्वामीनारायण को समर्पित है। आइए जानते हैं कि कब होगा इस मंदिर का उद्घाटन? इस मंदिर से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिन्हें जानकर आप दंग रह जाएंगे।

NEWS : अमेरिका में स्वामीनारायण मंदिर का उद्घाटन

अमेरिका के न्यू जर्सी में स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर का निर्माण साल 2015 में शुरू हुआ जो कि अब 2023 में पूरा हुआ है। यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है और इसका उद्घाटन 8 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा। बता दें कि इस मंदिर का उद्घाटन महंत स्वामी महाराज द्वारा किया जाएगा।

NEWS : दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर

अमेरिका के न्यू जर्सी के रॉबिन्सविले में दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर बनाया गया है जो कि भगवान स्वामीनारायण को समर्पित है और इस स्वामीनारायण अक्षरधाम को 12,500 से अधिक स्वंयसेवकों ने तैयार किया है। इस मंदिर का औपचारिक उद्घाटन 8 अक्टूबर को होगा लेकिन इससे पहले ही यहां हजारों लोग दर्शन के लिए आने लगे हैं। दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि इस मंदिर में भारत के इतिहास का तराशा गया है। इसमें भारतीय संस्कृति और कला के साथ ही धार्मिक आस्थाएं भी देखने को मिलेंगी।

NEWS : डिजाइन भारत में तैयार किया गया

बता दें कि इस मंदिर का डिजाइन भारत में ही तैयार किया गया है इसमें उपयोग होने वाले पत्थरों को यूरोप व भारत से भेजा गया। इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां करीब 10 हजार देवी-देवताओं की मूर्तियां लगाई गई हैं। इस मंदिर को बनाने के लिए चार तरह के पत्थरों का उपयोग किया गया है। जिसमें लाइम स्टोन, पिंक सैंडस्टोन, मार्बल और ग्रेनाइट शामिल हैं। यह पत्थर इस मंदिर की खूबसूरती को बढ़ाते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होंगी कि अमेरिका के न्यू जर्सी में बनाए गए इस मंदिर के परिसर में एक ब्रह्मकुड भी है। जिसमें भारत की पवित्र नदियों के साथ ही अमेरिका की नदियों का भी पानी है। Also Read : NEWS : खालिस्तानी आतंकियों पर बड़ा खुलासा, निशाने पर RSS और हिंदू नेता

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें