Corona News : भारत में 29 दिसंबर को कोरोना के 797 नए मामले सामने आए. देश में एक्टिव केस बढ़कर 4091 हो गए हैं. केरल में आज सबसे ज्यादा 5 मौते हुई हैं. वहीं 2 मरीजों की महाराष्ट्र में हुई, 1 तमिलनाडु में. देश में कोरोना लगातार तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार को कोरोना के 700 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इस दौरान छह लोगों की मौत भी हुई है. इसके अलावा कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 देश के कई शहरों तक पहुंच चुका है. दिल्ली, गुरुग्राम, अजमेर समेत कई शहरों में इस वैरिएंट की पुष्टि हो चुकी है. इस समय देश में JN.1 के 100 से ज्यादा मरीज हैं.

Corona News : देश में कोरोना के नए वैरिएंट के मामले 150 के पार

देश में अब तक कोरोना के इस नए वैरिएंट के मामले 150 के पार हो गए हैं. इससे पहले बीते 24 घंटे में कोरोना के 702 नए मामले सामने आए. इस दौरान छह कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को आंकड़े जारी कर बताया, देश में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 4,097 पहुंच गई है.

Corona News : कितना खतरनाक है JN.1 वैरिएंट?

कोरोना का JN.1 वैरिएंट अन्य वैरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक बताया जा रहा है तेजी अन्य वैरिएंट की तुलना में ज्यादा तेजी से फैलता है. हालांकि, अभी तक इस वैरिएंट से कोई गंभीर खतरा सामने नहीं आया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने JN.1 वैरिएंट को ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ के तौर पर बताया है. WHO के मुताबिक, इससे जनता को कोई बड़ा खतरा नहीं है. इस वैरिएंट पर पहले से मौजूद वैक्सीन असरदार हैं. Also Read : NEWS : महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप का प्रमोटर सौरभ चंद्राकर दुबई में नजरबंद

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें