NEWS : उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों ज्ञानवापी मस्जिद के एएसआई सर्वे को लेकर चर्चा तेज है। हिंदू पक्ष का दावा है कि ज्ञानवापी मस्जिद हिंदू धार्मिक स्थल को तोड़कर बनाया गया है। इसी को लेकर सर्वे किया जा रहा है।
इसी कड़ी में अक्सर अपने विवादों को लेकर चर्चा में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या ने नाराजगी जताते हुए बद्रीनाथ धाम पर विवादित टिप्पणी कर दी जिसपर अब उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का तीखा पलटवार सामने आया है।
दरअसल, बीते दिन सपा नेता मौर्य ने हिंदू धार्मिक स्थलों को लेकर एक विवादित बयान दिया था। अपने बयान में स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धार्मिक स्थलों खासकर बद्रीनाथ धाम को लेकर टिप्पणी की थी। मौर्य ने दावा किया था कि बद्रीनाथ धाम पहले बौद्ध मठ था और उसे तोड़कर हिंदू मंदिर बनाया गया।
NEWS : पुष्कर सिंह धामी का पलटवार
स्वामी प्रसाद मौर्य के इसी बयान पर मुख्यमंत्री उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पलटवार सामने आया है। पुष्कर सिंह धामी ने केशव प्रसाद मौर्य के बयान की निंदा करते हुए उनकी सोच को देश और धर्म विरोधी बताया है।
सीएम धामी ने मौर्य के इस बयान की निंदा की और उनको जवाब देते हुए कहा कि महागठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी के नेता का बयान ये दर्शाता है कि उनके सहयोगी दलों और उनकी सोच देश और धर्म विरोधी है। बद्रीनाथ धाम को लेकर की गई टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है। जो बद्रीनाथ धाम करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है।
NEWS : इस तरह की टिप्पणी करना निंदनीय
ऐसे धार्मिक स्थल को लेकर इस तरह की टिप्पणी करना निंदनीय है। आगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ये दर्शाता है कि विपक्षी दलों में सिमी और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की विचारधारा है।
आपको बता दें कि ज्ञानवापी सर्वे पर स्वामी प्रसाद मौर्या से उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा कि आखिर क्यों मस्जिद में ही सर्वे किया जा रहा है। मैं कई ऐसे हिंदू धार्मिक स्थलों को जानता हूं जो कि पहले जो कि बौद्ध मठों को तोड़कर बनाए गए हैं। उनके इसी बयान को लेकर खूब चर्चा हो रही है।
Also Read : Uttarakhand : गर्मी और ठंड की तरह स्कूलों में पड़ेगी मॉनसून की छुट्टियां