NEWS : गुरुग्राम में क्रिकेटर युवराज सिंह की मां से 40 लाख रूपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला केयरटेकर को 5 लाख रुपये के कैश के साथ गिरफ्तार किया है। फिलहाल, पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवराज सिंह की मां शबनम सिंह ने अपने बेटे जोरावर सिंह की देखभाल के लिए हेमा कौशिक उर्फ डिंपी को रखा हुआ था। आरोप है कि वह पिछले कुछ समय से अवसाद से पीड़ित है। हेमा को 20 दिन बाद नौकरी से निकाल दिया गया क्योंकि वह प्रोफेशनल नहीं थीं। जिसके बाद से वह उनकी फैमिली को झूठे मामले में फंसाकर बदनाम करने की धमकी दे रही थी ।

NEWS : व्हाट्सएप पर दे रही थी झूठी धमकी

युवराज सिंह की मां शबनम सिंह ने पुलिस की दी अपनी शिकायत में बताया कि मई 2023 में हेमा कौशिक ने मुझे फोन करना और व्हाट्सएप मैसेज भेजना शुरू कर दिया, जिसमें उसने धमकी दी कि वह हमें झूठे मामले में फंसाकर मेरे परिवार को बदनाम कर देगी। हेमा ने 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। 19 जुलाई को हेमा कौशिक ने व्हाट्सएप मैसेज में धमकी दी थी कि वह 23 जुलाई को केस करेगी और उनके परिवार को बदनाम करेगी। मैंने उसे कहा कि रकम बहुत बड़ी है। सोमवार तक 5 लाख रुपये देने का फैसला किया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में की।

NEWS : पुलिस कर रही पूछताछ

डीसीपी पूर्व नीतीश अग्रवाल ने कहा कि शिकायत के बाद पुलिस ने जाल बिछाया और जब आरोपी रकम लेने एक मॉल में पहुंची तो उसे पैसे लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला की पहचान दक्षिणी दिल्ली के मालवीय गांव निवासी नितेश कौशिक की पत्नी हेमा कौशिक उर्फ डिंपी के रूप में की गई है। उसके कब्जे से पांच लाख रुपये बरामद किए गए है। महिला से पूछताछ की जा रही है। Also Read : NEWS : Zomato डिलीवरी बॉय ने क्रैक किया PCS Exam, अब बनेगा सरकारी अफसर

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें