NEWS : कानपुर कमिश्नरेट में एक बार फिर मतांतरण का मामला सामने आया है। स्वरूप नगर में बजरंग दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर पीडि़त ने मामले की तहरीर दी। एसीपी नजीराबाद ने मामले की जांच के बाद केस दर्ज करने का आश्वासन दिया है।
मामले में एक किशोर को मतांतरण के लिए 50 हजार रुपये और नौकरी का ऑफर दिया गया। लोगों को प्रलोभन देकर मतांतरण के मामले लगातार सामने आने से शहर की खुफिया व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है।
NEWS : बेनाझाबर ऑफिसर्स कॉलोनी में
स्वरूप नगर थानाक्षेत्र के बेनाझाबर निवासी एक किशोर ने इलाके के ही एक चर्च संचालक पर 50 हजार रुपये देकर मतांतरण का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। रविवार को सुबह बेनाझाबर स्थित चर्च में मतांतरण की जानकारी बजरंग दल के पदाधिकारी कृष्णा तिवारी को हुई।
कृष्णा ने पुलिस को जानकारी देने के साथ ही वहां पहुंचकर मतांतरण का विरोध किया। पीडि़त किशोर ने बताया कि 15 दिनों से उसके मतांतरण की कोशिश की जा रही है। कभी नौकरी का ऑफर तो कभी 50 हजार रुपये पेशकस की जाती थी।
NEWS : कमीशन का भी ऑफर
किशोर ने बताया कि उससे लोगों को प्रेयर में शामिल करने के लिए भी कहा गया। इसके लिए भी कमीशन देने की बात सामने आई। किशोर ने बताया कि उसने जब इन्कार किया तो आरोपी व्यक्ति ने उसे घर ले चलने की बात कही थी।
पुलिस के पास एक आईपीएस अधिकारी का फोन भी लगातार आने लगा। ये भी बताया गया कि इस चर्च को बनाने में इन्ही आईपीएएस अधिकारी का योगदान रहा है। तलाशी के दौरान मतांतरण कराने का साहित्य भी पुलिस को मिला।
NEWS : इन एरिया में आ चुके मामले
घाटमपुर से शुरू हुआ मतांतरण का मामला कानपुर कमिश्नरेट तक पहुंच गया है। गांव की गलियों से शहर तक पांव पसारने वाले इस गैंग ने श्याम नगर, चकेरी, लाल बंग्ला, नौबस्ता, कोहना, नवाबगंज और अब शहर की पॉश कॉलोनी तक पहुंच गया है।
मामले में जो आरोप लगाए गए हैं। उनकी पूरी तरह से जांच की जा रही है, अगर कहीं विदेशी फंडिंग की बात सामने आएगी तो उसकी भी जांच की जाएगी। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : NEWS : हल्द्वानी में पकड़ा गया सैक्स रैकेट, रामपुर रोड स्थित होटल हुआ सीज