News : कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की एंट्री से देश में हड़कंप मचा हुआ है. सबसे ज्यादा केरल में स्थिति गंभीर होती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 250 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही 1 संक्रमितों की मौत भी हो गई. देश में फिलहाल कोरोना के 2669 एक्टिव केस हैं.

News : कोरोना के सब वैरिएंट ने बढ़ाई लोगों की चिंता

कोरोना के साथ-साथ इसके नए सब वैरिएंट JN.1 ने भी सरकार से लेकर आम लोगों तक की चिंता को बढ़ा दी है. भारत में कोरोना के नए सब वैरिएंट का पहला मरीज भी केरल में पाया गया था. इसके बाद देश के अन्‍य राज्‍यों में भी इसके मामले सामने आए हैं. कोरोना का ये नया स्‍वरूप भारत, अमेरिका, चीन, नीदरलैंड, ब्रिटेन समेत 40 देशों तक पहुंच चुका है. भारत में इसके करीब 21 मामले सामने आ चुके हैं और ये लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. WHO ने इसके तेजी से बढ़ते प्रसार को देखते हुए, JN.1 को ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ (VOI) के रूप में वर्गीकृत किया है.

News : लोगों की जा रही है, मास्क लगाने की अपील

लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाना शुरू कर दें. अस्पतालों या भीड़भाड़ वाली जगहों से लौटने पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें. कोशिश करें कि अपने साथ सैनिटाइजर रखें, ताकि लगातार हाथों को साफ किया जाता रहे. कोविड की पिछली दो लहरों में देश में काफी लोगों को जान गंवानी पड़ी. लेकिन इस बार वैक्सीनेशन की दर ज्यादा होने की वजह से कोविड से ज्यादा खतरा भी नजर नहीं आ रहा है. Also Read : NEWS : विश्‍वविद्यालयों को UGC का निर्देश, रैगिंग के खिलाफ उठाने होंगे सख्त कदम

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें