NEWSउत्तराखंड में गुलदार का आंतक थमने का नाम नही ले रहा है। अब ताजा मामला चंपावत जिले से सामने आया है। यहां के बूम वन रेंज के सूखीढांग वन क्षेत्र में जंगल घास लेने गई महिला को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक सूखीढांग क्षेत्र के ग्राम धूरा, गजार निवासी चंद्रावती देवी पत्नी प्रकाश चंद्र शर्मा, रोज की तरह रविवार सुबह गांव की अन्य महिलाओं के साथ जंगल में चारा पत्ती लेने गई थी, इसी दौरान वहां पहले से घात लगाकर छिपे एक आदमखोर गुलदार ने उस पर हमला कर दिया।

NEWS : NEWS : मलबा आने से बद्रीनाथ हाईवे फिर हुआ बंद

चंद्रावती के साथ गई अन्य महिलाओं ने घटना की जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग की टीम ने काफी खोजबीन के बाद मृतका के क्षत विक्षत शव बरामद कर लिया है। शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है महिला गांव के सरकारी स्कूल में भोजन माता थी। चंद्रावती की दो पुत्रियां व दो पु.त्र हैं। पुत्रियां बीएएसी की छात्राएं हैं और दो पुत्रों में से एक ने बीए पास किया है, जबकि एक कक्षा 12 का छात्र है। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है वहीं मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Read : NEWS : उत्तराखंड शिक्षा विभाग में एक बार फिर चली तबादला एक्सप्रेस