NEWS : चीन की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को अपना वजन घटाकर फैंस को प्रेरित करना भारी पड़ गया। उत्तर-पश्चिम चीन में वजन घटाने वाले एक कैंप में भाग लेने के दौरान उसकी मौत हो गई। इन्फ्लुएंसर 21 साल की थी। उसे ऑनलाइन सुईहुआ नाम से जाना जाता था। उसकी मौत ने महिलाओं पर पारंपरिक सौदर्य मानकों का पालन करने के दबाव को लेकर चिंता पैदा कर दी है।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के सरकारी मीडिया ने वजन घटाने वाले शिविरों के खतरों के बारे में सुरक्षा चेतावनी जारी की है। सरकारी मीडिया ने बताया कि सुईहुआ चीन के टिकटॉक वर्जन डॉयिन पर हजारों फैंस के साथ वजन घटाने की यात्रा साझा कर रही थी।
उसका मकसद मोटापे के खिलाफ अपनी लड़ाई से दूसरों को प्रेरित करना था। उसका वजन 156 किलोग्राम था। उसने बताया था कि वह वजन 100 किलो कम करने की कोशिश कर रही है। उसने अपनी कठोर ट्रेनिंग के कुछ वीडियो शेयर किए थे।
NEWS : दो महीने में वजन 27 किलो घटाया
चीन के नेशनल रेडियो के मुताबिक सुईहुआ ने वजन घटाने के लिए अलग-अलग शहरों के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उसने मौत से पहले दो महीने में करीब 27 किलो वजन कम किया था।
मौत से दो दिन पहले उसने शांक्सी प्रांत में आखिरी कैंप में भाग लिया। शांक्सी कैंप ने उसके परिजनों को मुआवजा दिया है।
NEWS : इन्फ्लुएंसर इंडस्ट्री की आलोचना
हाल ही चीन के एक इन्फ्लुएंसर की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान अत्यधिक शराब पीने से मौत हो गई थी। इन घटनाओं के कारण इन्फ्लुएंसर इंडस्ट्री आलोचकों के निशाने पर है।
Read : NEWS : बृजभूषण सिंह के कार्यक्रम में बवाल, जमकर हुई मारपीट