प्रदेश में इस बार पंचायत चुनाव में जमकर बवाल देखने को मिला। जिला पंचायत चुनाव में तो हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही समर्थितों के अपहरण के इल्जाम एक-दूसरे पर लगाए। नैनीताल के बेतालघाट में तो गोली चलते की घटना भी सामने आई।
नैनीताल में ‘लापता’ सदस्य मामले में नया मोड़
14 अगस्त को नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में हुए बवाल के बाद अब मामले में नया मोड़ सामने आ गया है। जहां कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर समर्थित प्रत्याशियों के अहरण का आरोप लगाया था। कांग्रेस ने इसको लेकर प्रदर्शन भी किया था। अब लापता पांचों सदस्यों का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने अपहरण को लेकर खुलासा किया है।
वीडियो जारी कर किया खुलासा
लापता चल रहे पांचों सदस्यों ने वीडियो जारी कर खुलासा किया है कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए अपने अपहरण की जानकारी मिली है। जो कि बिल्कुल गलत है। उनका कहना है कि उनका अपहरण नहीं हुआ है बल्कि वो सभी अपनी मर्जी से घूमने के लिए निकले हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है, वो जहां भी हैं, सुरक्षित हैं। जल्द ही वो सभी लोग सामने आ जाएंगे।