New Rules from 1st April

1 अप्रैल से क्या सस्ता क्या महंगा और किसके नियम क्यों बदलने वाले हैं अगर आपको यह मालूम नहीं है तो आप परेशान हो सकते हैं..खबर है कि 1 अप्रैल से महंगाई की मार पड़ सकती है. । 1 अप्रैल से देश में जो बदलाव (Changes from April 1st) लागू होने वाले हैं, उनमें बैंकिंग, टैक्स, कार कीमतों से जुड़े बदलाव आदि शामिल

New Rules from 1st April

वही रसोई गैस ₹50 महंगी हो सकती है इसके पीछे का कारण डीजल पेट्रोल का महंगा होना बताया जा रहा है.

New Rules from 1st April

एक्सिस बैंक ने सेविंग्स अकाउंट के लिए एवरेज मंथली बैलेंस की लिमिट को 10000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दिया है। बैंक के ये नियम 1 अप्रैल 2022 से लागू हो जाएंगे।

New Rules from 1st April

वही 1 अप्रैल से एंटीबायोटिक दवाइयां और वायरस जनित कई दवाइयां 10 फ़ीसदी से ज्यादा महंगी हो जाएंगी. खबरों के अनुसार लगभग 800  दवाइयां का महंगे होने का अनुमान है. वही फोन और चार्जर की बात की जाए तो उनके सस्ते होने की खबर है.

New Rules from 1st April

1 अप्रैल से म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए भुगतान, चेक, बैंक ड्राफ्ट या अन्य किसी भौतिक माध्यम से नहीं कर पाएंगे। म्यूचुअल फंड ट्रांजेक्शन एग्रीगेशन पोर्टल एमएफ यूटिलिटीज (एमएफयू) 31 मार्च 2022 से चेक-डिमांड ड्राफ्ट आदि के जरिए पेमेंट सुविधा को बंद करने जा रहा है।

New Rules from 1st April

सीबीआईसी (केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड) ने माल और सेवा कर (जीएसटी) के तहत ई-चालान (इलेक्ट्रॉनिक चालान) जारी करने के लिए टर्नओवर सीमा को पहले तय सीमा 50 करोड़ रुपये से घटाकर 20 करोड़ रुपये कर दिया है। यह नियम भी एक अप्रैल 2022 से लागू हो जा रहा है।

New Rules from 1st April

यह भी पढ़े:पुलिस ने किया चोरी का खुलासा..

New Rules from 1st April

अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी का बेसिक पे 18,500 रुपए है तो उसे 34 फीसदी के हिसाब से 6290 रुपए का महंगाई भत्ता मिलेगा। अब तक 31 फीसदी के हिसाब से 5735 रुपए भत्ता दिया जा रहा है। इस हिसाब से केंद्रीय कर्मचारियों की ग्रॉस सैलरी में 555 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।