शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है| हर रोज कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर सरकार लगातार राज्य में पाबंदिया बढ़ाती जा रही हैं| कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं|  सरकार ने राजधानी देहरादून में कोरोना को लेकर नाइट कर्फ्यू लगाने का भी ऐलान कर दिया है| देहरादून में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है|  राज्य के कई क्षेत्रों में कोरोना के मामले लगातार  बढ़ रहे हैं हालांकि कोरोना का सबसे ज्यादा असर हरिद्वार और देहरादून मे देखने को मिल रहा है|

सरकार ने कोरोना को लेकर सख्त गाइडलाइन जारी की है| साथ ही लोगों को मास्क, सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखने की हिदायत दी है| इसके अलावा कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश जारी किए हैं| राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर इन दिनों पर्यटन स्थलों में भी लोगों की कम भीड़ दिखाई दे रही है| खासकर मसूरी में भी इन दिनों लोग कम नजर आ रहे हैं| हालांकि मसूरी में पर्यटकों के लिए किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है सिवाए कोरोना के नियमों के| मसूरी पूरी तरह से पर्यटकों के लिए खुला है| जिस तरह से राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में अब सरकार ने मसूरी में आने वाले पर्यटकों के लिए गाइडलाइन जारी की है|

सरकार ने कोरोना की रोकथाम को देखते हुए पर्यटकों के लिए 72 घंटे पहले की कोविड 19 की आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य किया है| इसके अलावा मसूरी आने वाले पर्यटकों से कोरोना की गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करने के लिए कहा गया है| सरकार की कोशिश है कि मसूरी घूमने आए किसी भी पर्यटक को कोई परेशानी न हों इसलिए सरकार ने इस नियम को जरूरी किया है जिससे मसूरी घूमने आए अन्य पर्यटकों और स्थानीय लोगों को भी कोई परेशानी ना हों|

उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सभी अधिकारियों को यह निर्देश जारी किए हैं| उन्होंन जिम्मेदार अधिकारियों से सरकार द्वारा जारी किए गए इस नियम का खास ख्याल रखवाने के निर्देश जारी किए हैं| उपजिलाधिकारी ने कहा है कि मसूरी घूमने आए पर्यटकों के लिए किसी तरह क कोई पाबंदी नहीं हैं लेकिन 72 घंटे पहले की कोरोना की आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आना जरूरी है| जिससे और पर्यटकों  को भी  किसी तरह की कोई परेशानी न हो|

इसके अलावा उपजिलाधिकारी ने मसूरी के सभी होटल संचालकों को होटल में पर्यटकों के लिए सुविधा का खास ख्याल रखने के निर्देश जारी किए हैं| होटल संचालकों को होटल के हर कमरे में सेनिटाइजर और मास्क रखने के निर्देश दिए गए हैं| इसके अलावा होटल के कर्मचारियों से भी मास्क और सेनिटाइजर का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करने के निर्देश जारी किए गए हैं| जिससे पर्यटकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें