शंखनाद INDIA / देहरादून : उत्तराखंड में हवाई यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां जौली ग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है। जिसको 8 अक्टूबर को इसका अनावरण होगा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री धामी नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे आपको बता दें कि बिल्डिंग की क्या खास बात है बताया जा रहा है कि है इस बिल्डिंग की लागत 353 करोड़ है नई टर्मिनल बिल्डिंग पुरानी बिल्डिंग से 10 गुना ज्यादा यात्रियों की क्षमता वाली है पुरानी है आपको पूरी खबर को संक्षिप्त ने बताते हैं…..

बता दे, नई टर्मिनल बिल्डिंग पुरानी बिल्डिंग से 10 गुना ज्यादा यात्रियों की क्षमता वाली है। पुरानी बिल्डिंग 150 पैसेंजर क्षमता वाली है। वहीं नई टर्मिनल बिल्डिंग में 1800 पैसेंजर आ सकते हैं। अब बात चेकिंग काउंटर की करते हैं । चेकिंग काउंटर मैप यात्रियों को काफी सहूलियत मिलने वाली है। पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग में 11 चेकिंग काउंटर थे लेकिन नई बिल्डिंग बनाने से अब चेकिंग काउंटर बढ़कर 36 हो गए हैं। नई टर्मिनल बिल्डिंग में लिफ्ट 4 एयरोब्रिज बनाए गए हैं। कुल मिलाकर हवाई सफर करने वाले यात्रियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। इस बिल्डिंग में आपको उत्तराखंड की कला, संस्कृति, चारधाम, ब्रह्मकमल और वन्य जीवों की झलक देखने को मिलेगी। 8 अक्टूबर को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का लोकार्पण होना है। इसका उद्घाटन केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें