शंखनाद INDIA/ देहरादून
उत्तराखंड की राजनीति में पिछले काफी समय से उथल पुथल चल रही थी| सीएम पद पर गहरा रहे संकट से चारों तरफ गहमागहमी का माहौल बना था| हालांकि यह माहौल उस वक्त थोड़ा शांत हुआ जब त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया| लेकिन मामला अभी भी शांत नहीं हुआ | प्रदेश में नए सीएम के नाम को लेकर संस्पेंस बरकरार रहा| हर तरफ नए सीएम के नाम को लेकर चर्चा होने लगी| प्रदेश के नए सीएम के नामों की लिस्ट में कई नाम सामने आ रहे थे जिसमें धन सिंह रावत का नाम सबसे आगे माना जा रहा था| सुबह 11 बजे भाजपा विधानमंडल की बैठक शुरू हुई| बैठक में राज्य के सभी सांसद मौजूद रहे| साथ ही बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे| बैठक शुरू होने के कुछ मिनटों बाद ही नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया गया| पौड़ी गढ़वाल से लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत को प्रदेश के नए सीएम के रूप में नियुक्त किया गया| हालांकि तीरथ सिंह रावत को सीएम चुनना सभी के लिए चौंकाने वाली बात जरूर रही क्योंकि सीएम पद को लेकर जिन नामों की चर्चा की जा रही थी उनमें तीरथ सिंह रावत का नाम शामिल नहीं था|
वहीं तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री चुने जाने पर बीजेपी हाईकमान का आभार जताया| इस खास मौके पर तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन मुझे उत्तराखंड के सीएम के रूप में चुना जाएगा| उन्होंने कहा कि जिस भरोसे के साथ मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है,उसे अच्छे से निभाऊंगा और प्रदेश के बेहतरी के लिए काम करूंगा| इसके अलावा तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मुझे अटल जी से प्रेरणा मिली और तभी मैंने बीजेपी ज्वाइन की| वहीं तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री चुने जाने पर कार्यवाहक मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी उन्हें बधाई दी|