शंखनाद INDIA/देहरादून
उत्तराखंड के हरिद्वार में इन दिनों कुंभ मेले का आयोजन किया जा रहा है हरिद्वार में हो रहे इस कुंभ मेले के दर्शन करने, श्रद्धालुओं के साथ-साथ कई नामित लोग भी पहुंच रहे है। इस दौरान नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाह हरिद्वार में कुंभ दर्शन के लिए पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम दक्षिण काली मंदिर में श्री निरंजनी पंचायती अखाडे़ के आचार्य महामंडलेश्वर निरंजन पीठाधीश्वर कैलाशानंद गिरी से मुलाकात कर उनका आशीवार्द लिया। वह काली मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और संतों के दर्शन कर उनका आशीर्वाद भी लेंगे। नेपाल के राजा ज्ञानेंद्र वीर कुंभ के अवसर पर पहली बार हरिद्वार पहुंचे हैं। आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशनंद गिरी ने कहा, कि नेपाल नरेश संतो से मुलाकात करेंगे और काली मंदिर में पूजा करेंगे। नेपाल के राजा को भगवान नारायण का अवतार माना जाता हैं। उनके अंदर नारायण की छवि देखी जाती है।
कैलाशानंद गिरी ने कहा, कि नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाह काली मंदिर में पूजा करेंगे और गंगा स्नान भी करेंगे । नेपाल नरेश राजा ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाह ने कहा कि वे हरिद्वार में गंगा के तट पर पहुंच कर बेहद खुश हैं और वे कुंभ के अवसर पर पहली बार आए हैं। वह पूजा-अर्चना करेंगे संतो से आशीर्वाद देंगे और गंगा मैया से नेपाल की जनता की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे नेपाल की कुशलता के लिए मां गंगा से प्रार्थना करेंगे।