NEOCOV :कोरोनावायरस एक पहेली जैसा

सही मायनों में कहा जाए तो कोरोना वायरस आज भी किसी पहेली से कम नहीं है. वही कोरोना वायरस को लेकर चीन के वैज्ञानिकों ने फिर से एक डराने वाली चेतावनी दी है

NEOCOV :क्यों है चेतावनी में खास

जी हां वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के एक और, मगर सबसे ज्यादा खतरनाक और जानलेवा वायरस को लेकर चेतावनी जारी की है। वुहान के वैज्ञानिकों ने कहा है कि, ये एक नये तरह का कोरोना वायरस है, जिसके संक्रमण का मृत्युदर सबसे ज्यादा है। वुहान वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि, इस नये कोरोना वायरस से संक्रमित तीन में से एक मरीज की मौत हो सकती है।

NEOCOV :नये वायरस का नाम ‘नियोकोव

रिपोर्ट के अनुसार यह वायरस कोई नया नहीं है. जय वायरस 2012 में दक्षिण एशियाई देशों में खोजा गया था.ये MERS-CoV वायरस से संबंध रखता. इस नये प्रकार के कोरोना वायरस को अभी तक सिर्फ जानवरों में ही फैलता हुआ देखा गया है।

NEOCOV 

यह भी पढ़े : क्या है चुनावी समीकरण

NEOCOV :क्या पाया  गया रिसर्च में

रिसर्च में पाया गया है कि, जानवर, खासतौर पर जंगली जानवर 75 प्रतिशत से ज्यादा वायरस की उत्पत्ति के लिए जिम्मेदार होते हैं, जिनमें से कई वायरस पूरी तरह से नये होते हैं। कोरोना वायरस भी साधारणतया जानवरों में ही पाए जाते हैं, जिनमें चमगादड़ शामिल हैं, जिन्हें खासतौर पर वायरस के प्राकृतिक सोर्स के तौर पर पहचाना गया है।

NEOCOV :डब्ल्यूएचओ ने क्या कहा

चीनी वैज्ञानिकों के दावे को लेकर डब्ल्यूएचओ ने कहा कि, ‘नियोकोव’ वायरस इंसानों में कैसे फैल सकता है .और इससे संभावित खतरा इंसानों के लिए क्या है.

Nicov