शंखनाद INDIA/ देहरादून
उत्तराखंड में शुरू होने वाले महाकुंभ में जिस तरह से कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट को जरूरी किया गया है ठीक उसी तरह अब देहरादून में आयोजित होने वाले झंडा मेले में भी श्रद्धालुओँ के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया गया है| यानि की अब बिना कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के श्रद्धालु झंडा मेले में शामिल नहीं हो पाएंगे| जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मेले को लेकर ये आदेश जारी किए हैं| मेले में दूसरे राज्यों से शामिल होने वाले लोगों को आने से 72 घंटे पहले की निगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य रूप से लानी होगी। रिपोर्ट और मास्क के बिना मेले में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के अलावा इस साल मेले में दुकानें और झूले आदि लगाने पर भी रोक लगाई गई है| मेले में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालुओं को कोविड सुरक्षा नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। पालन कराने की जिम्मेदारी आयोजकों की होगी। साथ ही मेले में शारीरिक दूरी के लिए गोले बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं जिससे लोगों में दूरी बने रहने में आसानी हो|झंडा साहिब के आरोहण और मेले के आयोजन के लिए केवल उतने ही लोगों को एकत्र करने के निर्देश दिए हैं, जितने जरूरी हों। साथ ही अनावश्यक भीड़ एकत्र होने पर रोक लगाई गई है|
इसके अलावा मेले में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों, गंभीर बिमारियों से जूझ रहे लोगों और कम उम्र के बच्चों को घर पर रहने की ही सलाह दी गई है|जिला प्रशासन की तरफ से मेले की अवधि को सीमित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। मेले के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग, मास्क, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था रहेगी। बुखार-जुकाम से पीड़ित लोगों को प्रवेश न करने की सलाह भी दी है। इसके अलावा खाद्य सामग्री वितरण से भी परहेज करने को कहा गया है।दून में आयोजित होने वाले झंडे मेले में भाग लेने के लिए पंजाब के विभिन्न हिस्सों से 80 सदस्यीय जत्था दून पहुंच गया है। पंजाब से पैदल आईं संगतों का शनिवार को झंडा मेला आयोजन समिति की ओर से स्वागत किया गया।साथ ही दरबार साहिब के सज्जादानशीन महंत देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में संगतों ने झंडा साहिब पर अरदास की। इससे पहले समिति की ओर से संगतों की कोरोना जांच कराई गई।