शंखनाद INDIA/उत्तराखंड,चमोली: नेशनल जूनियर व सीनियर स्कीईंग चैंपियनशिप की मेजबानी उत्तराखंड को मिल गई है। यह चैंपियनशिप औली में होगी। चैंपियनशिप की तिथि पर अभी निर्णय होना बाकी है लेकिन माना जा रहा है कि मौसम अनुकूल रहा तो यह चैंपियनशिप अगले वर्ष यानि जनवरी के अंतिम सप्ताह व फरवरी में आयोजित की जाएगी।

दरअसल उत्तराखंड पहले से ही विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा केंद्र औली प्रकृति प्रेमियों और स्कीईंग के शौकीनों का पसंदीदा केंद्र रहा है। सर्दियों में बर्फबारी के दौरान यहां देश-विदेश से स्कीयर्स पहुंचते हैं। यहां की ढलान विश्व की बेहतरीन ढलानों में प्रसिद्ध हैं। वर्ष 2011 में हुए सैफ विंटर गेम्स में भी इन्हें खासा पसंद किया गया।

इसके बाद से ही यहां लगातार कभी जूनियर तो कभी सीनियर स्कीईंग चैंपियनशिप का आयोजन होता रहा है। इस वर्ष भी फरवरी में यहां नेशनल स्कीईंग प्रतियोगिता प्रस्तावित थी। हालांकि, इस दौरान कम बर्फबारी हुई। यहां बर्फ बनाने की मशीनें तो हैं लेकिन उचित तापमान न मिलने के कारण इनसे भी अपेक्षित बर्फ नहीं बनाई जा सकी।

इस वर्ष स्कीईंग एंड स्नोबोर्डिंग एसोसिएशन ने उत्तराखंड को नेशनल जूनियर व सीनियर चैंपियनशिप की मेजबानी सौंपी है। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एसोसिएशन की मेल उन्हें मिली है। लेकिन अभी चैंपियनशिप की अंतिम तिथि तय नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि चैंपियनशिप के आयोजन के लिए जल्द तैयारियां शुरू करा दी जाएंगी।