क्रिसमस और नए साल पर लोग पहाड़ों का रुख करते है. इस दौरान पहाड़ों की ठण्डी हवा और बर्फबारी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. इसी के मद्देनजर नैनीताल के पर्यटन कारोबारियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. नैनीताल के मनु महारानी होटल में केक मिक्सिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया.
सेरेमनी में मनु महारानी के शेफ एमएस अधिकारी ने बताया कि क्रिसमस के 45 दिन पहले केक सेरेमनी का आयोजन किया जाता है. जिससे क्रिसमस के लिए विशेष प्लम केक बनाया जाता है. इस केक में काजू, अखरोट, किशमिश, सूखे मेवे और 12 तरह की वाइन और रम मिलाई जाती है.
यह भी पढ़ेंः
#FIFAworldcup2022: क्या जाकिर नाइक बनेगा भारत में FIFA world Cup के Boycott का कारण?
केक सेरेमनी में पहुंची ऐश्वर्या
होटल में हुई केक सेरेमनी में नैनीताल घूमने पहुंची साउथ की फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राजेश ने शिरकत की. इस दौरान ऐश्वर्या काफी खुश नजर आई. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस तरह की सेरेमनी पहले कभी नहीं देखी. अगर संभव हुआ तो क्रिसमस के मौके पर वह नैनीताल में मौजूद रहेंगी और यहां आयोजित होने वाली क्रिसमस पार्टी को इंजॉय करेंगी.
यह भी पढ़ेंः
UttaraKhand Board Exam2023: इस माह होगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं, 2 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे Exam
दिल्ली का डीजे और एकंर लाइट
वहीं होटल के जीएम नरेश गुप्ता ने बताया कि नए साल के जश्न को लेकर अभी से होटल प्रबंधन ने तैयारियां शुरू कर दी है. कोविड के बात नैनीताल में पहली बार क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाया जाएगा. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नैनीताल में दिल्ली का डीजे, एंकर लाइट और शो की व्यवस्था की गई है.