देहरादून। देहरादून के मियांवाला क्षेत्र में घर के अंदर बाहरी लोगों को बुलाकर नमाज पढ़ाने को लेकर शुरू हुआ विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर पहले काली सेना संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था, वहीं अब मुस्लिम सेवा संगठन ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को मियांवाला में काली सेना संगठन के कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि एक घर में बाहर से लोगों को बुलाकर नमाज अदा कराई जा रही थी। इसे लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं ने मौके पर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे कुछ समय के लिए क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। प्रदर्शन के दौरान जुमे की नमाज प्रभावित होने का भी आरोप लगाया गया।

इस मामले में शनिवार को मुस्लिम सेवा संगठन के पदाधिकारी एसएसपी कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्व जानबूझकर मुस्लिम समुदाय की धार्मिक गतिविधियों में बाधा डाल रहे हैं और धार्मिक स्थलों व घरों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियों से शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है, जो बेहद चिंताजनक है।

मुस्लिम सेवा संगठन के उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी ने कहा कि प्रदेश में आपसी सौहार्द बिगाड़ने की साजिश की जा रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत को गंभीरता से लिया गया है और तथ्यों के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।