देहरादून: मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शिरकत करेंगे. जिसको लेकर पुलिस ने खास रूट प्लान जारी किया है। अगर आप मसूरी जा रहे हैं तो इसको एक बार जरूर पढ़ ले वरना आप जाम के झाम में फंस सकते हैं।

रक्षा मंत्री आज सुबह करीब 11 बजे एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से मसूरी के सेंट जॉर्ज कॉलेज हेलीपैड पर उतरेंगे. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं रक्षा मंत्री के दौरे को लेकर कई जगह जीरो जोन रहेगा.

यातायात व्यवस्था यह रहेगी

वीआईपी कार्यक्रम के दौरान जेपी बैंड से किंग्रेग तिराहे से लाइब्रेरी चौक से एलबीएस अकादमी की ओर जाने वाले मार्ग पर सामान्य वाहनों के लिए सुबह 10 से 11 बजे और दोपहर 12 से 1 तक आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.

पुलिस ने मसूरी आने वाले सैलानियों से अनुरोध किया है कि, किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए दिए गए समय में उपरोक्त मार्गों के प्रयोग से बचें, साथ ही मसूरी के स्थानीय निवासी जो देहरादून/ जौली ग्रांट आदि स्थानों पर जाना चाहते हैं उनसे अनुरोध है कि वह सुबह 9:00 से पहले अपने गंतव्य स्थान के लिए समय से प्रस्थान करें.

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें