शंखनाद INDIA/ धर्मशाला : हिमाचल के युवाओ के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया हैं। जिसके तहत युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी, नरेश गुलेरिया ने जानकारी में बताया हैं कि 31 अक्तूबर को सिन्थैटिक एथलेटिक्स ट्रैक धर्मशाला में विभाग द्वारा जिला स्तरीय माऊंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता और साइकिल रैली कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के साथ जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है।
बता दे, इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए तीन आयु वर्ग बनाए गए हैं। 16 वर्ष से कम आयुवर्ग के लड़के व लड़कियां जिनका जन्म 1अप्रैल 2006 के बाद, 16 वर्ष से 23 वर्ष आयुवर्ग के लड़के व लड़कियां जिनका जन्म 1अप्रैल,1999 से 31 मार्च,2006 के मध्य हुआ है, 23 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लड़के व लड़कियां जिनका जन्म 1 अप्रैल, 1999 में तथा इससे पहले हुआ है, वह भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 42 से 50 किलोमीटर की होगी तथा यह खेल परिसर धर्मशाला से आरम्भ होकर स्लेट गोदाम-शांलिग-गांव झियोल-जिया से होकर खेल परिसर पहुंचेगी।