शंखनाद INDIA/ देहरादून
हरिद्वार महाकुंभ की तरह उत्तराखंड में एक और मेले की शुरूवात होने जा रही है जिसमें भी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य किया गया है| हरिद्वार में महाकुंभ की शुरूवात 1 अप्रैल से होगी लेकिन इससे पहले 30 मार्च से चंपावत में मां पूर्णागिरी मेले का शुभारंभ होने जा रहा है| कोरोना को देखते हुए इस मेले के आयोजन की अवधि को भी कम किया गया है| मां पूर्णागिरी मेले का आयोजन भी 30 मार्च से शुरू होकर 1 महीने तक चलेगा| मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है| मेले में श्रद्दालुओँ की सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है|
इस मेले में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन करने के लिए आते है| कुंभ की तरह इस मेले में आने के लिए भी श्रद्धालुओँ को 72 घंटे पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी| अगर कोई श्रद्धालु बिन रिपोर्ट के मेले में आता है तो उसे मेले में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा| साथ ही अगर किसी श्रद्धालु के पास कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट नहीं है तो वो अपनी कोविशील्ड वैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र भी साथ लेकर आ सकता है| इसके अलावा मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालुओँ से भी कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की गई है| मेले में दो जगह पर स्वास्थय कैंप लगाए जाएंगे, जिसमें दवाएं और जरूरी स्वास्थय परीक्षण की पुख्ता सुविधा होगी| इसके अलावा मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए एंबुलेंस की सुविधा भी रहेगी| मेले में एक दिन में सिर्फ 10 हजार श्रद्धालुओँ को ही आने की इजाजत दी जाएगी|