शंखनाद INDIA/उत्तराखंड,हरिद्वार:एक तरफ तो हम नवरात्रि में घरों में कन्या पूजन हो रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ हरिद्वार में एक बार फिर ममता शर्मसार हो गई। मामला यह है कि एक कलयुगी मां नवजात बच्ची को कूड़े के ढेर के पास फेंक कर चली गई। बच्ची की रोने आवाज सुनकर आसपास के लोग जब कूड़े के ढेर के पास पहुंचे, तो वहां बच्ची को सामने पाया। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया और उसके माता-पिता की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना पिरान कलियर क्षेत्र के गंगनहर क्षेत्र की है, जहां कूड़े के ढेर में एक नवजात बच्चा पड़ी हुई मिली। बच्ची को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया गया है। आस-पास के लोगों ने बताया कि कोई नवजात को कूड़े के ढेर के पास छोड़ गया था।

बच्ची बुरी कद्र रो रही थी। उसकी आवाज सुनकर जब आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो नवजात बच्ची कपड़ों में लिपटी हुई मिली। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस के मुताबिक बच्ची लगभग दो दिन की है। बच्ची को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि बच्ची कूड़े के ढेर में पड़ी मिली है। बच्ची को फिलहाल रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है। उसके माता-पिता की तलाश जारी है। पुलिस बच्ची के परिजनों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देख रही है।