शंखनाद_INDIA/केरला: कोरोना केस के मामलों में वैसे तो भारत में काफि सुधार है। केरल की स्थिति भी पहले की तुलना में जरूर सुधरी दिख रही है, लेकिन दूसरे राज्यों से तुलना किया जाए, तो केरल में दिन आठ हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आ रहे हैं। बता दे की इस समय में बाकि शहरों से ज्यादा मौतें भी ज्यादा केरल में ही हो रही हैं। ये ग्राफ अभी भी 70 से 90 के बीच बना हुआ है।
बिते 24 घंटे की बात करें तो केरल में कोरोना वायरस के 8,538 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 71 ऐसे लोग रहे जिन्होंने इस महामारी के आगे अपना दम तोड़ दिया। राहत की बात ये है कि केरल ने अभी भी अपनी टेस्टिंग कम नहीं की है। पिछले 24 घंटों में 79,100 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है। वही रीकवरी के मामले में भी राज्य का प्रदर्शन ठीक है। कई लोग रोज डिसचार्ज होकर अपने घर लौट रहे हैं।
टीकाकरण के मामले में भी केरल अच्छा करता दिख रहा है। पहली डोज तो 94.3 प्रतिशत लोगों को लग चुकी है, वहीं दोनों डोज 47.8 फीसदी लोगों ने ले ली है। अब जैसे-जैसे टीकाकरण की रफ्तार बढ़ती जाएगी, राज्य में कोरोना के मामले भी कम होने शुरू हो जाएंगे।