उत्तराखंड में मानसून का कहर जारी है। बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। मलबा आने से रास्ते बंद हैं। जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आज चमोली जिले में पागल नाला पर भूस्खलन हुआ है। इससे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। उधर उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आने से यातायात रुक गया है। पिथौरागढ़ में भी भूस्खलन से धारचूला-तवाघाट-लिपुलेख मार्ग बंद है।

बदरीनाथ हाईवे बाधित

इन दिनों चमोली में हो रही लगातार बारिश से अभी भी 17 मोटरमार्ग अवरुद्ध चल रहे हैं। वहीं बदरीनाथ हाईवे बार-बार जगह-जगह मलबा आने से  बाधित हो रहा है। आज भी चमोली में बारिश होने से बदरीनाथ हाईवे 07 पागलनाला और बेलाकूची में पहाड़ी से भारी मात्रा में मलवा आने से बाधित हो गया है। इसको खोले जाने का कार्य जारी है। फिलहाल बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब आने जाने वाले तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है।  जुमा मोटरपुल के स्थान पर वैकल्पिक आवाजाही के लिए पैदल पुल का निर्माण किया जा चुका है। बदरीनाथ हाईवे पर छिनका के पास हल्की बारिश होने से हाईवे बाधित हो जा रहा है। जिसको देखते हुए एनएचआईडीसीएल के द्वारा हाईवे के दोनों ओर मशीनें लगाई गई हैं। वहीं दूसरी ओर बदरीनाथ धाम की सुगम यात्रा में (टंगड़ी) पागल नाला बीते कई वर्षों से तीर्थयात्रियों के लिए राह का रोड़ा बना हुआ है। जोशीमठ से बदरीनाथ धाम की तरफ इन दिनों ऑल वेदर सड़क परियोजना के तहत किए जा रहे हिल कटिंग के कार्य से भी लैंडस्लाइड का अधिक ख़तरा बना हुआ है। जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने संबंधित अधिकारियों को सड़कें बंद होने पर तत्काल खुलवाने के निर्देश दिये हैं।

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर आया मलबा

उधर उत्तरकाशी जिले में भी भूस्खलन हुआ है। इससे यमुनोत्री की तीर्थयात्रा बाधित हुई है। उत्तरकाशी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी का कहना है कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 123 ब्लॉक हो गया है। चामी के पास मलबा आने के कारण यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध है। यहां भी संबंधित विभाग मार्ग खोलकर यात्रा को सुचारू करने के प्रयास में लगे हैं। उम्मीद है कि आज मार्ग साफ करने में सफलता मिल जाएगी।

पिथौरागढ़ में भी भूस्खलन

पिथौरागढ़ जिले में धारचूला-तवाघाट-लिपुलेख मार्ग जगह-जगह भारी बोल्डर और मलबा सड़क पर आया है। इस कारण ये मार्ग बंद हैं। धारचूला के तहसीलदार अरुण कुमार ने कहा, “सड़क 5-6 स्थानों पर बंद है. रास्ता खोलने के लिए पटवारी दिनेश जोशी को टीम के साथ भेजा गया है। बंद सड़कों को खोलने के प्रयास जारी हैं।”

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें