शंखनाद INDIA/ सी शेखर/अल्मोड़ा-: डा. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में क्षेत्रीय विधायक करन मेहरा ने फोर जी कनैक्टिविटी का बिधिवत उद्घाटन किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा दूरस्थ क्षेत्र के छात्र छात्राओं को भी डिजिटल क्लास व नि शुल्क फोर जी इंण्टरनैट का लाभ मिल सकेगा उन्होंने इस सेवा के शुरू होने को छात्र छात्राओं के हित में मील का पत्थर बताया।

उन्होंने उच्च शिक्षा की गुणवत्ता पर बल देते हुए कहा बहुमुखी प्रतिभा के धनी छात्रों को आगे बढ़ाने में इंटरनेट तकनीक सहायक होगा। प्रभारी प्राचार्य डा. विनोद कुमार ने कहा 4 जी तकनीक के माध्यम से पठन पाठन सुचारू रूप से चलेगा।

इस मौके पर इंटरनेट कनेक्टिविटी नोडल अधिकारी डा. दयाकृष्ण,डा. रजनी शर्मा,डा. कमल किशोर,डा. कौशल कुमार,डा. दुर्गा तिवारी,डा. इला बिष्ट, महिपाल बिष्ट,नंदन सिंह, हिमांशु, कपिल, प्रतिभा शाह, गौरव कुमार, पीताम्बर बिष्ट,प्रदीप कुमार,दीपा लोहनी, साबिर हुसैन आदि मौजूद थे।