उत्तराखंड में विधानसभा सत्र के दौरान अक्सर विधायक अपनी मांगों को लेकर विधानसभा कक्ष के गेट पर धरना देते हैं।और पहले भी अनेकों बार विधायक अपनी बात रखने के लिए मीडिया के समक्ष गैलरी में अपना विरोध प्रदर्शन करते हैं। लेकिन पहली बार उत्तराखंड के इतिहास में पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष के विधायकों को लेकर अपने कक्ष में गये,और आश्वासन दिलाया आपकी मांग जल्दी मान ली जाएगी। लोकतंत्र में पुष्कर सिंह धामी के इस फैसले की सराहना हो रही है।
विधायक हरीश धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र धारचूला में मोबाईल कनेक्टीवीटी की समस्या की बात कहते हुए मोबाइल टावर लगाए जाने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने क्षेत्र की सङकों के संबंध में भी अपनी बात कही।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि धारचूला क्षेत्र में मोबाईल कनेक्टीवीटी के लिए जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही की जाए। इसके लिए केंद्र सरकार से भी अनुरोध किया जाए।
विधायक केदारनाथ मनोज रावत ने कहा कि कोविड संक्रमण मे कमी को देखते हुए चारधाम यात्रा को पुनः शुरू किया जाए। उत्तराखंड विधानसभा में आज केदारनाथ विधायक मनोज रावत सहित कांग्रेस के अन्य विधायक धरने पर बैठ गए। उनका कहना था कि जब राज्य के सभी पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं तो चार धाम मंदिर क्यों नहीं खोले जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा स्थित अपने कक्ष में धारचूला विधायक श्री हरीश धामी और केदारनाथ विधायक श्री मनोज रावत से क्षेत्र से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की। विधायक श्री हरीश धामी ने विधानसभा क्षेत्र धारचूला में मोबाइल कनेक्टिविटी और सड़कों की समस्या एवं विधायक श्री मनोज रावत ने चारधाम यात्रा को पुनः शुरू किए जाने के संबंध में बात की।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया।बैठक में मुख्य सचिव डाॅ एस एस संधु, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर के सुधांशु उपस्थित थे।