देहरादून। हमेशा यही बात कही जाती है कि चुनाव में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही धनबल का प्रयोग करते हैं। कहा तो यह भी जाता है कि सरकार के मंत्री अपने हिसाब से अधिकारियों की तैनाती करते हैं। वह बात अलग है कि चुनाव आयोग इन सब पर नजर रखता है. खैर यहां बात हम तो चुनाव की कर रहे थे, लेकिन चुनाव से पहले धामी सरकार में मंत्री, विधायक, पीआरओ और सांसदों के ऐसे पत्र वायरल हो रहे हैं जिसको देखकर यही लग रहा है कि अगर सेटिंग है तो कुछ भी संभव है।

ताजा मामला मुख्यमंत्री के बेहद खास हमेशा उनके साथ दिखने वाले हरिद्वार ग्रामीण से विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से जुड़ा हुआ है। स्वामी यतीश्वरानंद इस वक्त धामी सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग ग्राम में विकास पुनर्गठन जैसे विभाग संभाल रहे हैं. धामी सरकार में उन्हें उधम सिंह नगर का प्रभारी बनाया गया है. ऐसे में स्वामी यतीश्वरानंद ने आबकारी सचिव को अपने लेटर पैड पर एक पत्र लिखकर यह कहा है कि अशोक कुमार मिश्रा जो वर्तमान में सहायक आबकारी आयुक्त जनपद परिवर्तन के पद पर उधमसिंह नगर में तैनात हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से उधमसिंह नगर से हटाकर हरिद्वार जनपद में आबकारी अधिकारी बना कर भेजा जाए।

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें