शंखनाद INDIA/

स्कूलो की मनमानी के खिलाफ निदेशक को ज्ञापन सौंपा
पूर्व प्रवक्ता आर पी रतूड़ी महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन के नेतृत्व में आज प्रदेश में चल रहे निजी स्कूलों की मनमानी पर सरकार की कोई नकेल नही है, फीस बिल्डिंग चार्ज ट्यूशन फीस ओर भी अन्य खर्च अभिभावकों पर लाद दिए हैं कमलेश रमन ने कहा कि जब सरकार शिक्षा का अधिकार देने की बात करती है तो प्राइवेट स्कूलों की मनमानी कैसे हो सकती है सरकार की हटधर्मिता से ऐसा लगता है कि वह इसका कोई समाधान निकालना नही चाहती जुमले बाजी से ही जनता का पेट नही भरता बेरोजगारी आर्थिक मंदी की मार झेल रहे आज मंहगाई के इस दौर में माँ बाप का अपने बचो को पालना मुश्किल हो गया है ऐसे में कैसे फीस दे सकते हैं, सरकार को निजी स्कूलों को आर्थिक सहायता प्रदान करनी चाहिए ताकि जनमानस को परेशानियों का सामना ना करना पड़े सरकार को जल्द कोई निर्णय लेना होगा नही तो आम जनमानस के साथ साथ मिलकर महिला कांग्रेस आंदोलन के लिए बाधय होगी, जिसकी पूरी जिमेदारी शासन प्रशासन की होगी रतूड़ी  ने बताया शिक्षा निदेशक ने आस्वासन दिया कि प्राइवेट स्कूलों की त्रुटि को सही किया जायेगा