मेरठ। यूपी के मेरठ जिले में सोमवार सुबह पुलिस और इनामी बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दरिंदगी के आरोपी शहजाद उर्फ निक्की को मार गिराया। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और पुलिस को उसकी तलाश नौ महीने से थी।
मुठभेड़ के वक्त पुलिस पर की थी फायरिंग
जानकारी के अनुसार, सरूरपुर थाना पुलिस सोमवार सुबह जोड़ा प्याऊ के पास सरधना-बिनौली मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बिना नंबर की बाइक पर सवार एक युवक आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया, तो वह रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग करने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के सीने में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।
इलाज के दौरान हुई मौत
घायल बदमाश को आनन-फानन में पुलिस ने मेरठ जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर साकिस्त निवासी शहजाद उर्फ निक्की के रूप में की।
दो बच्चियों के साथ की थी दरिंदगी
एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि मारे गए आरोपी शहजाद पर दो मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी करने के गंभीर आरोप थे। करीब नौ महीने पहले उसने पांच साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया था। इससे पहले भी वह एक अन्य नाबालिग से दुराचार के मामले में जेल जा चुका था। जेल से छूटने के बाद उसने फिर से ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया था।
धमकी और फायरिंग के बाद बढ़ी थी पुलिस की सक्रियता
शनिवार की रात आरोपी ने पीड़ित बच्ची के घर पर फायरिंग की थी और परिवार को मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इसी के बाद पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी थी।
सात संगीन मुकदमों में था नाम
एसएसपी ने बताया कि शहजाद उर्फ निक्की के खिलाफ विभिन्न थानों में सात संगीन मुकदमे दर्ज थे। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मौके से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।