शंखनाद INDIA / सतपुली
विकासखंड एकेश्वर के अन्तर्गत ग्राम मलेठी में अत्याधुनिक सुविधाएं से युक्त वृद्धाश्रम का लोकार्पण आज मुख्य अतिथि हंस फाउंडेशन के संस्थापक माता मंगला द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में माता मंगला द्वारा इस पुनीत कार्य को करने के लिए ठाकुर सुन्दर सिंह चौहान व उनके परिवार को सम्मानित किया । वही माता मंगला द्वारा कई बृद्धजनों को सम्मानित किया । साथ ही उन्होंने हंस अस्पताल के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया । वही राकेश खंतवाल द्वारा लिखित ठाकुर सुन्दर सिंह चौहान की पर लिखी गयी पुस्तक का लोकार्पण किया गया ।
कार्यक्रम में लोकगायक जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी और दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया । कार्यक्रम का संचालन गणेश खुगशाल ‘गणी’ ने किया ।कार्यक्रम में माता मंगला ने कहा कि सतपुली के समाजसेवी ठाकुर सुंदर सिंह चौहान ने अपनी सकारात्मक सोच से वृद्धाश्रम को बनाया है जिससे जरूरतमंद वृद्धों को रहने का उचित स्थान मिल सके, उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वह अपने माता-पिता की देखभाल करें और जिन बुजुर्ग लोगों की देखरेख करने वाला कोई नहीं है उनके लिए यह आश्रम उन्हें सारी सुविधाएं मुहैया कर सकेगा । साथ ही कहा कि इस आश्रम में आने वाले बृद्धजनों के लिए सभी सेवाएं कपडे व अन्य सामग्री सहित स्वास्थ्य सुविधा, तीर्थ यात्रा व सेवा कार्य हंस परिवार द्वारा किया जायेगा ।
वहीं समाजसेवी सुंदर सिंह चौहान ने कहा कि जनपद पौड़ी के जरूरतमंद असहाय वृद्ध लोगों के लिए इस आश्रम में निशुल्क सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी साथ ही उनके स्वास्थ्य के उपचार के लिए उन्हें सतपुली में बने हंस फाउंडेशन अस्पताल समय-समय पर ले जाया जाएगा। उनके स्वस्थ शारीरिक के लिए यहां पर योगा और पार्क की व्यवस्था भी की गयी है ।