शंखनाद_INDIA/गुजरात: गुजरात के सूरत में आज सुबह एक पैकेजिंग कंपनी में भीषण आग लग गई। इस घटना में अब तक दो मजदूरों की मौत हुई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। जबकि हाइड्रोलिक लिफ्ट द्वारा 125 से ज्यादा मजदूरों को बचा लिया गया है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां अब भी मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर पांचवीं मंजिल पर काम कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, कुछ लोगों ने जान बचाने के लिए कथित तौर पर इमारत से छलांग लगा दी जिसमें दो व्यक्ति की मौत हो गई।
108 एंबुलेंस के EME निकेश लिखर ने बताया कि 20 कर्मचारी जल गए। 15 लोगों को सूरत के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबह से पुणे, वराछा, गोदादरा, लिंबायत, नवगाम और सूरत के 108 एंबुलेंस के कर्मचारी मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में लगे हुए हैं।
आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं चल पाई है। वही पुलिस ने घटना की जांच भी शुरू कर दी है।