देहरादून। औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्री बालाजी नामक कंपनी की फैक्टरी में रविवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। फैक्टरी से धुआं और लपटें उठती देख आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया।

अग्निशमन विभाग द्वारा आग बुझाने के लिए अब तक चार दमकल वाहनों को लगाया गया है। फैक्टरी के भीतर परफ्यूम निर्माण का कार्य होता है, जिसके चलते परिसर में ज्वलनशील रसायनों की मौजूदगी बताई जा रही है। इसी कारण आग तेजी से फैलती दिखाई दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फैक्टरी परिसर के भीतर रखे गैस सिलिंडरों में लगातार धमाकों की आवाजें सुनाई दे रही हैं, जिससे आसपास के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

आग की तीव्रता को देखते हुए एहतियातन आसपास की फैक्ट्रियों और प्रतिष्ठानों को सतर्क किया गया है। बगल में स्थित एक अन्य फैक्टरी तक आग पहुंचने की आशंका को देखते हुए वहां से कच्चा माल और अन्य सामान सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर सुरक्षा घेरा बनाते हुए लोगों की आवाजाही को नियंत्रित कर दिया है।

थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि आग बुझाने की कार्रवाई लगातार जारी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का पता आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद लगाया जाएगा। प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

You missed