शंखनाद INDIA : एसएमबी नियोबैंक फ्लोबिज़ ने मनोज बाजपेयी को मायबिलबुक का ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाया हैं। भारतीय एसएमबी के लिये तेजी से बढ़ रहे नियोबैंक फ्लोबिज़ ने आज पद्मश्री विजेता अभिनेता मनोज बाजपेयी के साथ साझेदारी करने की घोषणा की है। बेंगलुरू स्थित इस फिनटेक का लक्ष्य एसएमबी सेक्टर में अपनी पहुँच को बढ़ाना और अपने फ्लैगशिप प्रोडक्ट मायबिलबुक को अपनाये जाने में तेजी लाना है। मायबिलबुल इस्तेमाल में आसान एक जीएसटी बिलिंग एवं अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है और मनोज बाजपेयी इसके ब्राण्ड एम्बेसेडर हैं। आगे पढ़े
गठजोड़ पर अपनी बात रखते हुए, जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता ने कहा, “हम रोजाना जिन उत्पादों एवं सेवाओं का उपभोग करते हैं, उनमें से ज्यादातर की पेशकश हमारे देश के छोटे और मझोले बिजनेस द्वारा की जाती है। हालांकि, समर्पित डिजिटल टूल्स और फाइनेंशियल सर्विसेस के मामले में यह एसएमबी ऐतिहासिक रूप से कम सेवा प्राप्त करते रहे हैं। और इसलिये, मैं एसएमबी के विकास को तेज करने के फ्लोबिज़ के मिशन से निजी तौर पर बहुत प्रभावित हुआ, क्योंकि वे अपने प्रोडक्ट मायबिलबुक के जरिये तकनीकी समाधान और तैयार सेवाएं दे रहे हैं। खासकर कोविड-19 महामारी के बाद से व्यावसायों के लिये डिजिटल बनने की जरूरत सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है और मायबिलबुक इस जरूरत को पूरा करने के लिये सबसे सटीक एप्लीकेशंस में से एक है।‘’
उन्होंने आगे कहा, “जब फ्लोबिज़ की टीम अपने ‘बिजनेस को लो सीरियसली’ कैम्पेन के साथ मेरे पास आई, तब इसको लेकर मेरी दिलचस्पी तुरंत जाग गई। स्क्रिप्ट्स चतुराई से भरी और मजेदार थीं, प्रोडक्शन टीम की अपनी प्रतिष्ठा है और कंपनी के मिशन में गंभीरता है। उनके ब्राण्ड को प्रमोट करने के लिये उनका साथी बनकर मैं खुश हूँ।‘’