शंखनाद_INDIA/महाराष्ट्र: महाराष्ट्र महाविकास अघाड़ी सरकार के तीनों दलों, यानी कांग्रेस, NCP और शिवसेना ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के विरोध में आज राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है। पूरे राज्य में बंद की शुरुआत हो चुकी है। मुंबई, पुणे, नागपुर समेत सभी बड़े शहरों में सड़कों से गाड़ियां गायब हैं और दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं। बताया जा रहा की मुंबई में बेस्ट की 8 बसें भी तोड़ी गई है। शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बंद से पहले कहा कि तीनों दलों के नेता और कार्यकर्ता इस बंद को सफल बनाने का पूरा प्रयास करेंगे। इस संघर्ष में किसान अकेले नहीं हैं और उनके साथ एकजुटता दिखाने की प्रक्रिया महाराष्ट्र से शुरू होनी चाहिए।” राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, ‘‘आधी रात से प्रदेश व्यापी बंद की शुरूआत हो चुकी। शिवसेना, NCP और कांग्रेस के कार्यकर्ता नागरिकों से मिल रहे हैं और उनसे बंद में शामिल होने तथा किसानों के साथ एकजुटता दिखाने का आग्रह कर रहे हैं।”
जानकारी के मुताबिक, राज्य के ज्यादातर जिलों में कृषि उपज मंडियों में कामकाज बंद रहेगा। कृषि उपज मंडी ट्रेडर्स एसोसिएशन ने राज्य के किसानों से भी आग्रह किया है कि वह आज कृषि उपज लेकर मंडियों में न आएं। फेडरेशन ऑफ रिटेल ट्रेडर्स असोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन शाह ने कहा कि शाम 4 बजे तक दुकानदारों को बंद में शामिल होने की अपील की गई है। इससे पहले एसोसिएशन ने बंद से बाहर रहने का फैसला लिया था।