शंखनाद. INDIA देहरादून। चारधाम देवस्थानम बोर्ड के भंग होने के बाद अब सरकार के मंत्रियों के बयानों पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं। मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की घोषणा मीडिया और अपने ट्विटर हैंडल से सार्वजनिक की। वहीं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को इसकी जानकारी ही नहीं है।सतपाल महाराज से जब देवस्थानम बोर्ड भंग होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल उनके पास इसकी जानकारी नहीं है. मंत्री सतपाल महाराज का इतना कहना था कि विपक्ष में बैठे कांग्रेस के तमाम नेताओं ने सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि सतपाल महाराज का यह बयान बताता है कि सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्रियों के बीच संबंध ही नहीं है।