शंखनाद INDIA/ देहरादून
पिछले दिनों कोरोना की चपेट में आए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को अचानक ज्यादा तबियत खराब होने के कारण ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराय़ा गया है| फिलहाल महंत का ईलाज जारी है| बीते शनिवार को महंत नरेंद्र गिरी की तबियत खराब हो गई थी जिसके बाद इसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया| नरेंद्र गिरि दो दिन से पेट की बीमारी से पीड़ित थे| डिहाइड्रेशन से अत्यधिक कमजोरी महसूस होने पर उनको आनन-फानन में भर्ती कराया गया| चिकित्सकों ने उनका कोविड सैंपल जांच के लिए भेजा था| जांच में वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे| इसके बाद उन्हें निरंजनी अखाड़े में आइसोलोट कर दिया गया था। ऐसे में उन्होंने सोमवार को होने वाले शाही स्नान में हिस्सा नहीं लिया।
महंत नरेंद्र गिरी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया| क्योंकि बीते दिनों कुंभ मेले को लेकर महंत नरेंद्र गिरी कई संतों के संपर्क में आए थे| इसके अलावा उन्होंने प्रदेश के सीएम तीरथ सिंह रावत से भी मुलाकात की| इसके अलावा उनकी कई साधु संतों से भी मुलाकात हुई थी|