Lucknow : विधानसभा चुनाव धीरे-धीरे पास आ रहे हैं। सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। वहीं कांग्रेस ने उन्नाव की पुरवा विधानसभा सीट से मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी को प्रत्याशी बनाया है। इसी बीच मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरूसा इमरान राणा ने अपने पिता और मशहूर शायर मुनव्वर राणा के BJP सरकार बनने पर पलायन वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है।
मुनव्वर राणा की बेटी ने कहा कि देखे वो मेरे पापा है वो खुद में एक बहुत बड़ी शख्सियत हैं। उनके बारे में मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगी। मैं पॉलिटिक्स में हूं, वो नॉन पॉलिटिकल आदमी हैं। उनको पूरी आजादी है क्योंकि वो कवि आदमी हैं।
Lucknow : कवि की ताकत हमेशा उसके कलम होती है
वह खुद में बहुत बड़ी ताकत रखते हैं। कवि की ताकत हमेशा उसके कलम होती है।” मोदी-योगी से डरकर भागना होता तो बहुत पहले भाग जाती, अब योगी भागेंगे। उन्नाव के पुरवा विधानसभा सीट से कांग्रेस ने उरूषा इमरान राणा को प्रत्याशी बनाया है।
यह भी पढ़ें : Sports News : सेमीफाइनल से पहले कोरोना से उबरे टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी