Lucknow

Lucknow : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे फेज के लिए आज 23 फरवरी को मतदान हो रहा है। ऐसे में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सपा प्रमुख व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक बार फिर आतंकवाद के मामले को को लेकर घेरते हुए सपा पर गंभीर आरोप लगाया और कहा कि पहले तो उनकी लिस्ट में सिर्फ माफिया और अपराधी ही नजर आते थे लेकिन अब उनके तार आतंकवाद से भी जुड़ने लगे है। इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दावा करते हुए कहा कि यूपी में अखिलेश नहीं आने वाले हैं।

Lucknow : सपा की लिस्ट में अपराधी और माफिया

अखिलेश यादव पर हमला करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, “पहले से लेकर चौथे चरण तक सपा की लिस्ट में अपराधी और माफिया ही नज़र आते थे, लेकिन अब उनके आतंकवादियों से भी तार जुड़े नज़र आते हैं। योगी सरकार के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में चहुंमुखी विकास हुआ है। राज्य की जनता विकास की रफ्तार को और आगे बढ़ाना चाहती है। यूपी का ये ही जनादेश है। अखिलेश यादव नहीं आ रहे हैं।”

यह भी पढ़ें : India-Pakistan : PM Modi के साथ पाक पीएम करना चाहते हैं लाइव डिबेट