uttarakhand news
रुद्रपुर : सोशल मीडिया हमारे जीवन के खालीपर को भरता है। सोशल मीडिया पर हमें अहम जानकारियो के साथ दोस्त भी मिलते हैं लेकिन अब सोशल मीडिया अपराध का एक जरिया बन गया है. आए दिन सोशल मी़डिया के जरिए अपराध हो रहे हैं और ऐसे ऐसे अपराध हो रहे हैं जिससे युवक युवतियां आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं।
uttarakhand news
जी हां ताजा मामला रुद्रपुर का है जहां एक युवक और युवती को इंस्टाग्राम पर प्यार हुआ,। राजस्थान के युवक ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर रुद्रपुर की युवती से दोस्ती की और फिर उसकी अश्लील वीडियो बना डाली। अब वो उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। जब पीड़िता ने उसे ब्लॉक किया तो उसकी बहन की आइडी पर उसने मैसेजड किया और धमकाया और वीडियो वायरल कर दी।इसके बाद युवती सीधे पुलिस के पास शिकायत करने पहुंची। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है।
uttarakhand news
इस मामले में पुलिस का कहना है कि एक युवती ने शिकायत करते हुए बताया कि वो मार्च 2022 में रुद्रपुर में काम करने के लिए आई थी। यहां पर वह ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में अपनी बहन और दोस्त के साथ रहती थी। अगस्त 2021 में उसकी दोस्ती राजस्थान निवासी अर्जुन मीना नाम के युवक से इंस्टाग्राम पर हुई थी।
uttarakhand news
युवती का आरोप है कि युवक ने उसे बताया कि उसकी और परिजनों की पहचान बड़ी कंपनियों में है और वह उसकी अच्छी नौकरी लगा देगा। दोनों की फोन पर बातें होने लगी। धीरे धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। इस दौरान अर्जुन ने युवती से अश्लील फोटो मांगी और ना देने पर हाथ काट लिया और इमोशनल किया। फिर युवत ने युवती को न्यूड वीडियो कॉल करने को कहा. बात न मानने पर फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा. जिस कारण उसने उसको ब्लॉक कर दिया। इसके बाद युवक ने युवती की बहन के इंस्टाग्राम पर मैसेज किया और धमकी दी। साथ ही गालियां भी दी। इसका पता चलने पर युवती पुलिस के पास पहुंची और शिकायत की.
युवती ने पुलिस को बताया कि धमकी देने पर उसने मजबूर होकर न्यूड कॉल किया तो उसने वीडियो बना ली। आरोप है कि 21 जून 2022 को इंस्टाग्राम पर अर्जुन ने वीडियो वायरल करने का मैसेज डाला और फिर 22 जून को उसकी वीडियो वायरल कर दी। पीड़िता ने पुलिस से आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।