जयसिंहपुर (सुल्तानपुर)। कोतवाली से महज 500 मीटर दूर बगियागांव चौराहे के पास स्थित मियागंज बाजार में बुधवार तड़के हुए जोरदार धमाके से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि स्थानीय निवासी नजीर के घर की छत उड़ गई और आसपास के मकानों की दीवारों में दरारें पड़ गईं। इस हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 4:40 बजे अचानक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। लोग जब घरों से बाहर निकले तो देखा कि नजीर के घर से धुआं निकल रहा है और अंदर से बार-बार छोटे धमाके हो रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल टीम ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
घटना की सूचना मिलते ही 108 और 102 सेवा की चार एम्बुलेंसें मौके पर पहुंचीं और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जयसिंहपुर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, कुछ घायलों की हालत गंभीर है।
फिलहाल पुलिस ने क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी है। धमाके के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, हालांकि प्रारंभिक जांच में सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका जताई जा रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच चुकी है और घटनास्थल से सैंपल एकत्र किए जा रहे हैं।