शंखनाद /उत्तरकाशी : उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले में एक ट्रैकिंग दाल के फंसे होने की खबर सामने आ रही हैं। बता दे, उत्तराखंड में बारिश होने की वजह से जगह-जगह आपदा की खबरे सामने आ रही हैं। इसके बाद भी एक खबर हर्षिल में ट्रेकिंग दल फंसा हुआ बताया गया हैं। दल को सुरक्षित निकालने के लिए पंतनगर से वायु सेना का हेलीकॉप्टर एसडीआरएफ के जवानों को लेकर हर्षिल के लिए रवाना हो गया है। वायु सेना के हेलीकॉप्टरों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी आरएफसी हरवीर सिंह ने बताया की हर्षिल के पास ट्रेकिंग दल के फंसे होने की सूचना है। इसलिए हेलीकॉप्टर को हर्षिल के लिए भेजा गया है। आगे पढ़े
पर्यटकों के दल से नहीं हो पा रहा है संपर्क
हर्षिल से लंबखागा पास होते हुए छितकुल हिमाचल की ट्रेकिंग के लिए गए आठ पर्यटकों सहित 11 लोगों के लापता होने की सूचना है। पर्यटकों के दल से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। पर्यटकों की खोजबीन के लिए ट्रेकिंग संचालकों ने हैली रेस्क्यू की मांग की है। जिसके बाद पंतनगर से वायु सेना का हेलीकॉप्टर एसडीआरएफ के जवानों को लेकर हर्षिल के लिए रवाना हो गया है।