भारत के आदिवासियों के प्रति सवर्ण मनुवादी लोगों की नफरत चरम सीमा पार कर रही है। एक औरत भी औरत की तरक्की देखकर जल रही है, वो भी सिर्फ जातिवाद के कारण। मेरा ये ट्वीट उन लोगों को समर्पित है जो कहते है की एससी एसटी परिवार में से एक सरकारी नौकरी लगने के बाद आरक्षण खत्म कर देना चाहिए। pic.twitter.com/ZkVdRXGpr1
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) July 11, 2022
भारत के आदिवासियों के प्रति सवर्ण मनुवादी लोगों की नफरत चरम सीमा पार कर रही है। एक औरत भी औरत की तरक्की देखकर जल रही है, वो भी सिर्फ जातिवाद के कारण। मेरा ये ट्वीट उन लोगों को समर्पित है जो कहते है की एससी एसटी परिवार में से एक सरकारी नौकरी लगने के बाद आरक्षण खत्म कर देना चाहिए।
पुलिस ने इस ट्वीट का जवाब दिया है। उत्तराखंड पुलिस के ट्वीटर हैंडल से लिखा गया. इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु को निर्देशित किया गया है।
द्रौपदी मुर्मू जी से मेरा वैचारिक मतभेद हो सकता है लेकिन उन पर इस प्रकार की अपमानजक जातिय और नस्लीय टिप्पणी बिल्कुल बर्दास्त नहीं की जा सकती। मैं इस तरह की अपमानजक टिप्पणीयों का कड़ा विरोध करता हूं। उत्तराखंड पुलिस से जया भारद्वाज पर कार्यवाही की मांग करता हूं। @uttarakhandcops
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) July 11, 2022