शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

इस समय पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है| कोरोना महामारी के कारण हर तरफ कोहराम मचा है| कोरोना के आगे सरकार हो या आमजन हर कोई बेबस नजर आ रहा है| कोरोना की इस लड़ाई में देश के कई राज्यों में हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं| अस्पतालों में कोरोना के ईलाज के लिए कहीं ऑक्सीजन की कमी है तो कहीं मरीजों को बेड तक की सुविधा नहीं मिल पा रही है| देश में कोरोना का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र, दिल्ली जैसे बड़े शहरों में देखने को मिल रहा है|

वहीं इस महामारी के बीच आज महाराष्ट्र के नासिक में एक बड़ा हादसा हो गया| महाराष्ट्र के नासिक में एक अस्पताल में ऑक्सीजन का टैंक लीक हो गया| इस दौरान पूरे अस्पताल मे अफरा-तफरी मच गई| जानकारी के मुताबिक इस हादसे में कई मरीजों की मौत भी हुई है| नासिक के जाकिर हुसैन नगरपालिका अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से अचानक ऑक्सीजन गैस फैल गई और धीरे धीरे पूरे अस्पताल में धुआं-धुआं हो गया| हादसे में कई मरीजों की मौत बताई जा रही है साथ सही मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है| रेस्क्यू के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया है| साथ ही इस घटना के तुरंत बाद अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। वहीं ऑक्सीजन के रिसाव को रोकने के लिए ऑपरेशन चलया जा रहा है।