शंखनाद INDIA/उत्तरप्रदेश,हापुड़ । देश में दिवाली के अवसर पर सभी ओर चहल पहल है। लोग अपने गांव जा रहे हैं, जिसके चलते रेलवे स्टेशनों पर पारी भीड़ है। इसी बीच आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने हापुड़ रेलवे स्टेशन समेत देश के दर्जन से अधिक रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। जिसके बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी पत्र से दी गई है। यह पत्र शनिवार को स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह को डाक द्वारा प्राप्त हुआ था।
यह धमकी भरा पत्र आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एरिया कमांडर मोहम्मद आमिर के नाम से आया है। यह पत्र मिलने के बाद से ही हापुड़ रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही इसकी सुचना रेलवे हेडक्वार्टर, आरपीएफ, जीआरपी और सिविल पुलिस की दी गई । स्टेशन पर पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी द्वारा संदिग्ध लोगों, सामान और वाहनों की कड़ी चेकिंग की जा रही है। पत्र में हापुड़, खुर्जा, फिरोजाबाद समेत करीब आधा दर्जन रेलवे स्टेशनों को 26 नवंबर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके अलावा महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई, मध्य प्रदेश, गुजरात के अहमदाबाद समेत अन्य राज्यों के धार्मिक स्थलों को 6 दिसंबर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
बता दें कि यह पहली बार नहीं जब हापुड़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो। इससे पहले 05 जून 2018 में भी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस समय धमकी भरा पत्र पंजाब के फिरोजपुर के डीआरएम को मिला था। वह पत्र आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एरिया कमांडर मौलाना अबू शेख के नाम से आया था। वहीं साल 2017 में भी रेलवे स्टेशन को उड़ाने का धमकी भरा पत्र मिला था। लेकिन जिसने यह पत्र भेजा था वह शहर का ही शख्स था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया था।