शंखनाद INDIA/मुन्ना अंसारी/लालकुआँ :-  सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस ने किया लोगों को जागरूक
वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश सागर के नेतृत्व मे निकाली रेली वही उन्होने चेतावनी देते हुए नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई कि चेतावनी दी।

पुलिस ने आज सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत नगर में भ्रमण करते हुए लोगों को जागरूक किया इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहिताश सागर ने कहा कि आज 32 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है क्योंकि सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा के कंसेप्ट को पूरी तरह से खरा उतारने के लिए आवश्यक है कि सभी लोग यातायात के नियमों का पालन करें वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रोहतास सागर ने कहा कि दो पहिया वाहन चलाने वाले दोनों सवारियों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है।

इसके अलावा नाबालिग को यदि कोई वाहन चलाने को देता है तो उस पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही ड्रिंक कर वाहन चलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी उन्होंने आम जनता का आह्वान कर कहा कि यातायात के नियमों का पालन कर अपने जीवन को सुरक्षित बनाए यदि जागरुकता के बाद भी कोई नियमो का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही कि जायेगी ।