शंखनाद INDIA/ नवीन सती के साथ भगवान महरा/हल्द्वानी -: कालाढुंगी वन छेत्रों में नही रुक रहा है अवैध लकड़ी चोरी का काम। कालाढुंगी के बरहैनी रेंज मैं मैं लगातार हो रही है अवैध खैर की तस्करी जिसको रोकने मैं वन विभाग लगातार नाकाम हो रहा है।
यहां पर पर्यटक पैराग्लाइडिंग के साथ ट्रैकिंग कैंपिंग का आनंद भी ले सकते हैं । साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोटाबाग पैराग्लाइडिंग एंड एडवेंचर एसोसिएशन विगत वर्षों से कार्य कर रही है।कोटाबाग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन द्वारा कोटाबाग में पैराग्लाइडिंग के ट्रेनिंग का कार्य भी किया जा रहा है ।
जिसमें उत्तराखंड एवं देश विदेश से सीखने के इच्छुक युवक एवं युवतियां ट्रेनिंग का हिस्सा बन सकते हैं ।
कालाढुंगी वन छेत्रों मैं नही रुक रहा है अवैध लकड़ी चोरी का काम। कालाढुंगी के बरहैनी रेंज मैं मैं लगातार हो रही है अवैध खैर की तस्करी जिसको रोकने मैं वन विभाग लगातार नाकाम हो रहा है।