शंखनाद INDIA/ देहरादून
उत्तराखंड मे कोरोना कहर लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है| हर रोज कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है जिस कारण प्रदेश में सरकार की चिंताएं लगातार लबढ़ रही है| सरकार की तरफ से कोरोना पर रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं लेक्न सरकार कोरोना पर रोक लगाने समर्थ नहीं हो पा रही है| हरिद्वार में महाकुंभ के आयोजन से भी कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है| हरिद्वार में मुख्य शाही स्नान समाप्त हो चुका है| जिसके बाद अब पुलिस और अधिकारी वापस अपने कामों में लौट रहे हैं|
दरअसल, कुंभ में शाही स्नान को लेकर पुलिस और अधिकारी इन दिनों व्यस्त चल रहे थे जिस कारण कोरोना के नियमों का लोगों द्वारा ठीक से पालन नहीं किया जा रहा था| लोगों की लापरवाही के चलते कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है| लोग न तो मास्क का उपयोग कर रहे न सेनिटाइजर और न ही सोशल डिस्टेंसिंग| साथ ही नाइट कर्फ्यू का भी ठीक तरह से पालन नहीं किया जा रहा है| इसके अलावा बाजारों में भीड़ एकत्रित हो रही है| वैसे तो लोगों को पुलिस का खौफ रहता था लेकिन इन दिनों पुलिस बल हरिद्वार महाकुंभ की व्यवस्थाओं में व्यस्त चल रहे थे लेकिन अब कुंभ का मुख्य शाही स्नान समाप्त हो चुका है और अब पुलिस अपने कामों पर वापस लौट रही है|
कल से पुलिस द्वारा कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा| लोगों से अब कोरोना के नियमों को लेकर सख्ती बरती जाएगी| साथ ही सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर लोगों पर कार्रवाई और चालान भी करा जाएगा| बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है| लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सरकार और आमजन की परेशानियां बढ़ रही हैं| हर रोज कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है| सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना पर कोई लगाम नहीं कसी जा पा रही है|
सरकार ने कोरोना की कई गाइडलाइन तो जारी की है लेकिन लोग इन गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं| लोगों द्वारा कोरोना के सुरक्षा उपायों को लेकर लापरवाही रती जा रही है और इसी का खामियाजा है कि प्रदेश में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं| बीते दिन उत्तराखंड में कोरोना के 1953 नए मामले सामने आए हैं| साथ ही 13 मरीजों की मौत भी हुई। लगातार बढ़ रहे मामले सरकार के लिए बेहद परेशानी का सबब बन रहे हैं| कोरोना के नियमों को लेकर लोगों को सजागरूकता दिखानी होगी साथ ही कोरोना के नियमों का पालन करना होगा|
अगर लोगों द्वारा कोरोना को लेकर लापरवाही बरती गई तो राज्य में स्थिति बेहद भयावह हो सकती है औऱ बाद में कोरोना पर रोकथाम में भी बेहद मुश्किल हो सकती है| इसलिए जितना हो सके लोगों को कोरोना के हर एक नियम का सख्ती से पालन करना होगा साथ ही बेवजह घर से बाहर निकलना भी कम करना होगा| जब लोग खुद से जागरूक होंगे और कोरोना गाइडलाइन का ठीक तरीके से पालन करेंगे तो संभव है कि कोरोना पर कुछ लगाम कसी जा सकती है|