शंखनाद INDIA/ राशिफल ।

मेष राशि (Aries) -मित्रों की मदद से काम बनेंगे, करियर में तरक्की के अवसर मिलेंगे. व्यापार में लाभ होगा, उधार लेने से बचें. उपाय- किसी गरीब को गुड़ का दान करें. बता दें कि  मेष राशि वाले उद्यमी, तीक्ष्ण, बहादुर, सक्रिय, साहसी और ऊर्जावान होते हैं. मेष राशिफल चक्र की सबसे पहली राशि है. इस राशि के लोग जोशीले होते हैं. उनमें दूसरों को माफ करने की प्रवृत्ति भी होती है. मेष राशि के लोगों के लिए भाग्यशाली संख्या 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63 और 72 माना जाता है।

वृषभ राशि (Taurus)- नई प्रॉपर्टी खरीदने के योग हैं, सुख सुविधाओं पर खर्च बढ़ेगा. ऑफिस में सहकर्मियों से विवाद हो सकता है, यात्रा के योग हैं. उपाय- किसी गरीब को आटा दान करें. बता दें कि वृषभ राशि वाले आराम पसंद होते हैं. ये अच्छे दोस्त भी होते हैं. वृषभ राशि वालों के लिए भाग्यशाली दिन शुक्रवार और सोमवार होता है. वृषभ राशिफल चक्र की दूसरी राशि है. इस राशि के लोग अपने लक्ष्य के लिए अडिग रहते हैं. वो विचलित नहीं होते. साथ ही इनका लकी नंबर 6, 15, 24, 33, 42 और 51 होता है।

मिथुन राशि (Gemini)- मन की चिंता समाप्त होगी, धन लाभ के नए रास्ते बनेंगे. सेहत ठीक रहेगी, बड़े फैसले करने में जल्दबाजी न करें. उपाय- मंदिर में सुगंधित धूप दान करें. बता दें कि मिथुन राशि के लोगों में छलकपट और आलसपन भी होता है. इनका भाग्यशाली दिन बुधवार और लकी नंबर 5, 14, 23, 32, 41 और 50 है. मिथुन राशि का चिन्ह जुड़वा है. इस राशि के लोगों में मानसिक प्रतिभा, कूटनीति, उत्साह, चातुर्य, मजाकिया और बहुमुखी प्रतिभा होती है।

कर्क राशि (Cancer) -आपके खर्चे बढ़ेंगे, विदेश से शुभ समाचार मिलेगा. संतान से सुख मिलेगा, जातक सहकर्मियों पर शक न करें. उपाय- किसी गरीब को एक किलो चावल दान करें. बता दें कि कर्क राशि का भाग्यशाली दिन सोमवार और गुरुवार है. इनका लकी नंबर 2, 7, 11, 16, 20 और 25 है. इस राशि का प्रतीक केकड़ा है. इस राशि के लोग भावुक होते हैं. कर्क राशि वाले दृढ़, बेहद कल्पनाशील, वफादार, प्रेरक, तेजतर्रार और नाटकीयता लिए होते हैं. साथ ही इनमें निराशावादी और संदेह करने की आदत भी होती है।

सिंह राशि (Leo) -धन लाभ होगा, मन की चिंता दूर होगी. नए लोगों से मुलाकात होगी, सेहत ठीक रहेगी. उपाय- किसी गरीब को एक किलो चावल दान करें. बता दें कि सिंह राशि के लोग उदार, जागरूक, अभिमानी, आशावादी, प्रेमपूर्ण और वफादार होते हैं. साथ ही इनके स्वाभाव में हिंसा भी होती है. इनका लकी नंबर 1, 4, 10, 13, 19 और 22 है. इस राशि का प्रतीक शेर है, इसी से पता चलता है कि इस राशि के लोग शक्तिशाली होते हैं. सिंह राशि वालों में नेतृत्व और समाजसेवा की भावना निहित होती है।

कन्या राशि (Virgo) -कार्यक्षेत्र में नई तकनीक के प्रयोग से लाभ होगा, आय के साधन बढ़ेंगे. व्यापार में तरक्की के योग हैं. उपाय- उड़ने वाले पक्षियों को दाना खिलाएं. बता दें कि कन्या राशि वाले लोगों में अच्छे और बुरे को पहचानने की समझ होती है. इस राशि के लोग व्यवस्थित, विश्लेषणात्मक और शांत होते हैं. साथ ही कन्या राशि के लोग गंभीर, झगड़ालू और संकीर्ण प्रवृति के होते हैं. कन्या राशि के लिए बुधवार भाग्यशाली दिन होगा. कन्या राशि वालों के लिए भाग्यशाली नंबर 5, 14, 23, 32, 41 और 50 हैं।

तुला राशि (Libra) -भाग्य का साथ मिलेगा, धन लाभ के अवसर मिलेंगे. रुके हुए काम पूरे होंगे, जीवनसाथी से मतभेद हो सकते हैं. उपाय- किसी गरीब को दूध का दान करें. बता दें कि इस राशि के लिए भाग्यशाली दिन शुक्रवार है. वहीं लकी नंबर 6, 15, 24, 33, 42, 51 और 60 हैं. तुला राशि वालों में संतुलन और ऊर्जा भरपूर होती है. इस राशि के लोग राजनयिक, सतर्क, आकर्षक, संतुलित होते हैं. वहीं तुला राशि वाले लापरवाह और अस्थिर होते हैं।

वृश्चिक राशि (Scorpio)- परिवार से सहयोग मिलेगा, कुछ नया सीखने को मिलेगा. चुनौतियों पर विजय प्राप्त होगी, विदेश से धन लाभ होगा. उपाय- किसी गरीब को भोजन कराएं. बता दें कि वृश्चिक राशि के लोगों का भाग्यशाली दिन मंगलवार है. इस राशि के लोगों के लिए लकी नंबर 9, 18, 27, 36,45,54, 63, 72, 81 और 90 है. वृश्चिक राशि वाले लोग हमेशा मौके की तलाश में रहते हैं और मौका मिलते ही बिच्छु की तरह दंश मारते हैं. वृश्चिक राशि के लोग में इच्छा शक्ति, आत्मविश्वास, चंबकत्व, कूटनीतिक और साहसी होते हैं. साथ ही ये लोग हावी होने की भी कोशिश करते हैं।

धनु (Sagittarius ) -जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा, काम में तरक्की होगी. धन का आगमन होगा, अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में पीछे न रहें. उपाय- भगवान विष्णु का पूजन करें. बता दें कि इस राशि के लोग काफी बेचैन भी रहते हैं. इस राशि के लोगों के लिए भाग्यशाली दिन गुरुवार है और लकी नंबर 3, 12, 21 और 30 है. धनु राशिचक्र की नौवीं राशि है. इस राशि के लोग आध्यात्मिक प्रकृति के होते हैं. इस राशि के लोगों में उदारता, परोपकार, निडर, स्वतंत्र और प्रकृति के प्रति प्रेम की भावना होती है।

मकर राशि (Capricorn)-आपका पराक्रम बढ़ेगा, काम में तेजी आएगी. दुश्मन शांत रहेंगे, प्रेम के मामले में सावधान रहें. उपाय- हनुमान जी की पूजा करें. बता दें कि इस राशि के लोग उदार, परोपकारी, निडर, स्वार्थी, निराशावादी, जिद्दी और स्वतंत्र होते हैं. इस राशि के लोगों के लिए भाग्यशाली दिन शनिवार है. साथ ही इसके लकी नंबर 1, 4, 8, 10, 13, 17, 19, 22 और 26 हैं. मकर राशि का प्रतीक बकरी है. इस राशि के लोग बहुत ही महत्वकांक्षी होते हैं. साथ ही इस राशि के लोग जोखिम लेने से बचते हैं।

कुंभ राशि (Aquarius) – नए लोगों से मुलाकात होगी, शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. रुके हुए काम पूरे होंगे, धन की प्राप्ति होगी. उपाय- किसी गरीब को फल दान करें. बता दें कि कुंभ राशि वाले ज्यादा परिवर्तन नहीं करते हैं. रविवार और शनिवार कुंभ राशि के लिए भाग्यशाली दिन है. इस राशि के लोगों के लिए लकी नंबर 4, 8, 13, 17, 22 और 26 है. कुंभ राशिचक्र की 11वीं राशि है. इस राशि के लोग अच्छे वार्ताकार, मिलनसार, रचनात्मक और ईमानदार हो सकते  है।

मीन राशि (Pisces) -घर में खुशियां बढ़ेंगी, प्रॉपर्टी खरीदने के योग हैं. रिश्तेदारों से संबंध सुधरेंगे, सेहत ठीक रहेगी. उपाय- किसी गरीब को गुड़ दान करें. बता दें कि मीन राशि वालों के लिए गुरुवार और सोमवार भाग्यशाली दिन है. वहीं मीन राशि के लिए लकी नंबर 3, 7, 12, 16, 21, 25, 30, 34, 43 और 52 है. मीन राशि चक्र की अंतिम राशि है. इस राशि के निशान के तौर पर दो मछलियां विपरीत दिशाओं में तैरती दिखती हैं. इस राशि के लोगों में सपना देखने की आदत हो सकती है।

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें