बीते दिनों केंद्र सरकार ने सेना में भर्ती होने के लिए नई योजना अग्निपथ योजना का ऐलान किया जिसके बाद युवक सड़क पर उतरे और इस योजना का जमकर विरोध किया और बवाल मचाया। क्योंकि इसमें सेना में भर्ती होकर सिर्फ 4 साल ही देश की रक्षा की जा सकती है।

वहीं तमाम विरोध प्रदर्शनों के बीच केंद्र सरकार ने गुरुवार रात योजना में बड़ा बदलाव करते हुए युवाओं को राहत दी है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत भर्ती की अधिकतम आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 23 साल कर दी गई है। हालांकि ये ढील केवल इसी साल यानी 2022 की भर्ती प्रक्रिया में ही लागू होगी। पिछले दो वर्षों में कोई भर्ती नहीं होने के कारण यह फैसला लिया गया है।

रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अग्निपथ योजना की शुरुआत के समय सशस्त्र बलों में सभी नए रंगरूटों के लिए प्रवेश आयु साढ़े 17 साल से 21 साल निर्धारित की गई है। कहा इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि पिछले दो सालों के दौरान भर्ती करना संभव नहीं हुआ, इसलिए सरकार ने फैसला किया है कि 2022 के लिए प्रस्तावित भर्ती प्रक्रिया के लिए आयु सीमा में छूट दी जाएगी।’ कहा कि अग्निपथ योजना के तहत 2022 की भर्ती प्रक्रिया के लिए ऊपरी आयु सीमा को बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया गया है।